Friday 17 May 2013

शरिया से खतरा क्या है ? (शरिया को समर्थन : अन्याय के भागी )

शरिया से खतरा क्या है ? शुरू में शरिया के मासूम सी मांग लगती है जिसके आने से मुस्लिमों को उनके धर्मानुसार इंसाफ मिलेगा, औरतों को न्याय मिलेगा , शराब-बंदी होगी .... ऐसा देख कर कुछ सेकुलर भी इसका समर्थन करने लगते हैं । लेकिन जैसे ही लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं तब समय बीतने के साथ ही शरिया अपना असली चेहरा दिखता है । शरिया के कुछ कानूनों को जानिए : -औरतों को अपने आप को बुरके में ढकना पड़ता है, घर में भी परदे में रहना पड़ता है । -यदि किसी औरत बलात्कार हो जाये तो उसे ४ गवाह लाने होते हैं (वो भी मर्द , शरिया में 2 औरतों की गवाही = 1 मर्द की गवाही ) यदि इतने गवाह न जूता पाएं तो उसे कोड़े मरने से लेकर मौत की सजा तक हो जाती है (इसलिए चुप-चाप बलत्कार करवा लो ) -हाथ और पैर काटना आम सजाएं होती हैं (इसलिए आपके जीवन को बर्बाद करने का सबसे आसान तरीका है की आप पे कोई चोरी का इल्जाम लगा दें )। -ब्रिटेन का एक मौलवी तो विडियो पे यह कहता पकड़ा गया के 9 साल की बच्चियों की शादी हलाल है (क्योंकि खुद मुहम्मद ने 6 साल की आयशा से विवाह किया था ) -संगीत/मनोरंजन शरिया के अनुसार हराम है - गैर मुसलामनों को दोस्त बनाना मना है - नर/मादा जननांग विकृति शरिया की एक और प्रथा है , UK के एक डाटा के अनुसार 6500 लड़कियों का हर साल ऐसे अवैध ऑपरेशन किये जाते हैं जिन की उम्र 5 से 15 साल होती है -और तो और, यदि आपको लगे की शरिया में आकर आपने भूल की और फिर धर्म त्यागने की बात की तो आपके लिए मौत की सजा निर्धारित है । _________________________________ 'शरिया' यानि की इस्लामी कानून की मांग सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका में भी बढती जा रही है , शुरू में मासूम दिखने वाली यह मांग इतनी खतरनाक है इस का अंदाजा अब यूरोप और अमेरिका को भी लग गया है इसी लिए यूरोप और अमेरिका में जहाँ , की अभिव्यक्ति को दबाया नहीं जाता (जैसे भारत में दबाया जाता है ) .. वहां खुले तौर पे मस्जिदों, शरिया और मुस्लिम आप्रवास के खिलाफ खुला प्रदर्शन हो रहा है । क्योंकि याद रहे, जब आप शरिया को समर्थन देते है तब आप एक सामाजिक अन्याय के भी भागी बनते हैं मुंबई में शरिया अदालत क़ानूनी तोर पे शुरू .. जानिए क्यूँ यह कदम खतरनाक है लोकतंत्र के लिए एक अमेरिकन फिल्म मकर हैं ९/१ के बाद अमरीकी जनता के मन में इस्लाम के खिलाफ उठी शंका को हटाने के लिए यह इस्लाम पे कई ब्लॉग लिखते थे व् एक documentry भी बना रहे थे , लेकिन फिल्म बनाते बनते उनके हाथों इस्लाम के कुछ ऐसे सच लग गए की उन की आंखें खुल गयी . अमरीकी लोगों में ईमानदारी बहुत होती है , यह सब अच् जाने के बाद उन्होंने इस्लाम को अहनिकरार और मासूम कहना और समझना बंद कर दिया और उस के बारे में सच लिखने लगे , बस फिर क्या था , मुसलमानों ने झूठी अफवा फैला दी की यह इंसान " innocence of Muslims " का निर्माता है और EAB को भूमिगत होना पड़ा . जान को दाव पे लगा कर भी इस्लाम का सच ला रहे हैं वोह दुनिया के सामने : आप भी जानिए इस्लाम का पूरा सच इनके फेसबुक पेज के जरिये ।'शरिया' यानि की इस्लामी कानून की मांग सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका में भी बढती जा रही है , शुरू में मासूम दिखने वाली यह मांग इतनी खतरनाक है इस का अंदाजा अब यूरोप और अमेरिका को भी लग गया है इसी लिए यूरोप और अमेरिका में जहाँ , की अभिव्यक्ति को दबाया नहीं जाता (जैसे भारत में दबाया जाता है ) .. वहां खुले तौर पे मस्जिदों, शरिया और मुस्लिम आप्रवास के खिलाफ खुला प्रदर्शन हो रहा है तो आखिर शरिया से खतरा क्या है ? शुरू में शरिया के मासूम सी मांग लगती है जिसके आने से मुस्लिमों को उनके धर्मानुसार इंसाफ मिलेगा, औरतों को न्याय मिलेगा , शराब-बंदी होगी .... ऐसा देख कर कुछ सेकुलर भी इसका समर्थन करने लगते हैं । लेकिन जैसे ही लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं तब समय बीतने के साथ ही शरिया अपना असली चेहरा दिखता है । शरिया के कुछ कानूनों को जानिए : -औरतों को अपने आप को बुरके में ढकना पड़ता है, घर में भी परदे में रहना पड़ता है । -यदि किसी औरत बलात्कार हो जाये तो उसे ४ गवाह लाने होते हैं (वो भी मर्द , शरिया में २ औरतों की गवाही = १ मर्द की गवाही ) यदि इतने गवाह न जूता पाएं तो उसे कोड़े मरने से लेकर मौत की सजा तक हो जाती है (इसलिए चुप-चाप बलत्कार करवा लो ) -हाथ और पैर काटना आम सजाएं होती हैं (इसलिए आपके जीवन को बर्बाद करने का सबसे आसान तरीका है की आप पे कोई चोरी का इल्जाम लगा दें )। -ब्रिटेन का एक मौलवी तो विडियो पे यह कहता पकड़ा गया के ९ साल की बच्चियों की शादी हलाल है (क्योंकि खुद मुहम्मद ने ६ साल की आयशा से विवाह किया था ) -संगीत/मनोरंजन शरिया के अनुसार हराम है - गैर मुसलामनों को दोस्त बनाना मना है - नर/मादा जननांग विकृति शरिया की एक और प्रथा है , UK के एक डाटा के अनुसार ६,५ 0 ० लड़कियों का हर साल ऐसे अवैध ऑपरेशन किये जाते हैं जिन की उम्र 5 से पंद्रह साल होती है -और तो और, यदि आपको लगे की शरिया में आकर आपने भूल की और फिर धर्म त्यागने की बात की तो आपके लिए मौत की सजा निर्धारित है । _________________________________ अतः याद रहे, जब आप शरिया को समर्थन देते है तब आप इस अन्याय के भी भागी बनते हैं । शरिया का समर्थन कर के , सेक्युलर ना बनें स्त्रियों पे अन्याय के भागीशरिया यानि की इस्लामी कानून की मांग सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं बल्कि यूरोप और अमेरिका में भी बढती जा रही है , शुरू में मासूम दिखने वाली यह मांग इतनी खतरनाक है इस का अंदाजा अब यूरोप और अमेरिका को भी लग गया है इसी लिए यूरोप और अमेरिका में जहाँ , की अभिव्यक्ति को दबाया नहीं जाता जैसे भारत में दबाया जाता है .. वहां खुल्ले तोर पे मस्जिदों और शरिया और साथ ही मुस्लिम आप्रवास के खिलाफ खुल्ला प्रदर्शन हो रहा है तो आखिर शरिया से ऐतराज क्या है ? शुरू में शरिया के मासूम सी मांग लगती है जिसके आने से इंसाफ जल्दी मिलेगा औरतों को न्याय मिलेगा , शर्ब बंधी होगी .... लेकिन जैसे ही लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं तब शरिया अपना असली चेहरा दिखता है , शरिया के कुछ कानूनों को जानिए : औरतों को अपने आप को पूरा ढकना पड़ता है एक औरत का अगर बलात्कार हो जाये तो उसे ४ गवाह लेन होते हैं नहीं तो उसे ही कोड़े मरने की सजा हो जाती है हाथ और पैर काटना आम सजाएं होती हैं ब्रितेन के एक मौलवी तो विडियो पे यह कहता पकड़ा गया के ९ साल की बच्चियों की शादी हलाल है संगीत शरिया के अनुसार हराम है गैर मुसलामनों को दोस्त बनाना मना है मादा जननांग विकृति शरिया की एक और प्रथा है , U K के एक डाटा के अनुसार ६,५ 0 ० लड़कियों का हर साल ऐसे अवैध ऑपरेशन किये जाते हैं जिन की उम्र 5 से पंद्रह साल होती है जब आप शरिया को समर्थन देते है तब आप इस अन्याय के भी भागी बनते हैं

No comments:

Post a Comment